डरने की अब नहीं है बात

सखी - खड़ी है आपके साथ

से संपर्क करें, तुरंत सहयता, त्वरित समाधान

आपकी सखी, आपकी सहायता के लिए तत्पर

हिंसा पीड़ित / संकटग्रस्त महिला को एक ही छत के नीचे एकीकृत रुप से सभी प्रकार की सहायता/ सुविधा उपलब्ध कराना

अधिक जानकारी

अपने जिले के संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क करें अथवा निम्न नंबर से भी संपर्क किया जा सकता है।

सखी केन्द्रों के उद्देश्य एवं महत्व

घर के भीतर अथवा घर के बाहर किसी भी रूप में पीड़त व संकटग्रस्त महिला को एक ही छत के नीचे एकीकृत रूप से सभी सुविधा व सहायता उपलब्ध कराना।

पीड़त महलाओं/बालकाओं को आवश्यकतानुसार आपातकालीन सुवधा तत्काल उपलब्ध कराना। आँय प्रकार की जरूरतमन्द महलाओं को चिकित्सा , विधिक सहायता, मनोवैज्ञानिक सलाह, मानसिक चिकित्सा , परामर्श सुविधा इत्यादि उपलब्ध कराना।

उपलब्ध सेवाएँ

1.आपातकालीन सहायता एवं बचाव

सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा हिंसा/संकटग्रस्त महिला को 108, 112, पुलिस PVR वैन, अथवा अन्य माध्यम से तत्काल उस स्थान से हटाकर निकटस्त अस्पताल (सरकार/निजी), सखी वन स्टॉप सेंटर या अन्य गृह भेजा जाएगा।

2. चिकित्सकीय सहायता

हिंसा से प्रभावित महिलाओं को चिकित्सा सहायता/जांच के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा जाएगा।

3.एफआईआर/डीआईआर/ एनसीआर दर्ज करने हेतु सहायता उपल कराना

4.मनोवैज्ञानिक सामाजिक परामर्श/ सलाह व सहायता